उज्जैन में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई 

उज्जैन l में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।कल सुबह 9 नए मरीज सामने आए थे।और शाम तीन मरीज आए और आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के उज्जैन में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसुइया  गवली  ने बताया कि 58 लोगों की जांच रिपोर्ट आज सुबह उज्जैन पहुंची, 5 पॉजिटिव निकले


CMHO डाॕ अनुसूया गवली सिन्हा का अधिकारिक बयान सामने आया है ,आज सुबह हमें 58 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है ,इसमें से 53 नेगेटिव पाए गए तथा 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है !विगत  रात्रि 2:00 बजे उज्जैन शहर के पांच व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच   रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई  है। जिनकी  जांच  रिपोर्ट  पॉजिटिव  आई  है  


 


नसरा उम्र 11 वर्ष


सुल्ताना उम्र 49 वर्ष


ताहिर अली उम्र 35 वर्ष 


तबसुम उम्र 35 वर्ष ।


रोहित यादव निवासी निजातपुरा उज्जैन ।